राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा है राष्ट्र हित : उपराष्ट्रपति
05:00 AM Feb 16, 2025 IST
कटरा, 15 फरवरी (एजेंसी)उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के दीक्षांत समारोह में शनिवार को शिरकत की और कहा कि राष्ट्र हित किसी भी राजनीतिक या व्यक्तिगत हित से बड़ा होता है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘हम भारतीय हैं और यही हमारी पहचान है। चाहे जो भी परिस्थिति हो, राष्ट्रवाद को हमेशा सबसे ऊपर रखना हमारा कर्तव्य है।' धनखड़ ने कहा, ‘हमें विकसित भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए। इस दिशा में दंड विधान को न्याय विधान बनाना एक महत्वपूर्ण पहल है, जो औपनिवेशिक मानसिकता को समाप्त करता है।' विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में, चयनित विद्यार्थियों को कुल 26 पदक, नौ विशिष्टता प्रमाण-पत्र तथा 10 इन्फोसिस फाउंडेशन उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि कुल 501 छात्रों तथा 408 छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें स्नातक और स्नात्कोत्तर तथा पीएचडी की डिग्री शामिल हैं।
Advertisement
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में नयी यात्रा शुरू हुई
धनखड़ ने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक नयी यात्रा शुरू हुई है और यहां के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। भाजपा के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का परोक्ष संदर्भ देते हुए धनखड़ ने कहा कि इस धरती के एक महान सपूत ने एक बार ‘एक देश में एक निशान, एक विधान, एक प्रधान' की मांग उठाई थी और वह सपना अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पूरा हुआ, जो पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता था।
Advertisement
Advertisement