मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ जवान अमरजीत सैन का अंतिम संस्कार

04:05 AM Apr 17, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा में जवान अमरजीत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते थाना प्रभारी सतीश कुमार। -हप्र

 

Advertisement

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र)
गांव प्राणपुरा गोपालपुरा निवासी सेना के जवान अमरजीत सैन का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में उपचाराधीन थे। बुधवार को राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, गांव प्राणपुरा निवासी 35 वर्षीय अमरजीत सैन वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। फिलहाल वे चंडीगढ़ में नायक के पद पर नियुक्त थे। बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवा रात उन्होंने आखिरी सांस ली। बुधवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो युवाओं ने दिवंगत जवान अमर रहे के नारे लगाए। प्रशासन की ओर से खोल थाना प्रभारी सतीश कुमार गांव पहुंचे और जवान को श्रद्धांजलि दी। वहीं सेना की दो टुकड़ियों ने हवा में फायर कर जवान को सलामी दी। ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत सैन के पिता कमलजीत भी आर्मी से रिटायर्ड है। दिवंगत जवान अपने पीछे पत्नी वर्षा व एक लड़का व एक लड़की का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वहीं विधायक कृष्ण कुमार ने भी जवान को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

 

Advertisement

Advertisement