राजकीय सम्मान के साथ जवान अमरजीत सैन का अंतिम संस्कार
रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र)
गांव प्राणपुरा गोपालपुरा निवासी सेना के जवान अमरजीत सैन का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में उपचाराधीन थे। बुधवार को राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, गांव प्राणपुरा निवासी 35 वर्षीय अमरजीत सैन वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। फिलहाल वे चंडीगढ़ में नायक के पद पर नियुक्त थे। बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवा रात उन्होंने आखिरी सांस ली। बुधवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो युवाओं ने दिवंगत जवान अमर रहे के नारे लगाए। प्रशासन की ओर से खोल थाना प्रभारी सतीश कुमार गांव पहुंचे और जवान को श्रद्धांजलि दी। वहीं सेना की दो टुकड़ियों ने हवा में फायर कर जवान को सलामी दी। ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत सैन के पिता कमलजीत भी आर्मी से रिटायर्ड है। दिवंगत जवान अपने पीछे पत्नी वर्षा व एक लड़का व एक लड़की का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वहीं विधायक कृष्ण कुमार ने भी जवान को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।