राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में राष्ट्रीय तकनीक दिवस पर कार्यशाला आयोजित
04:50 AM May 11, 2025 IST
भिवानी, 10 मई (हप्र)सेक्टर-13 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में राष्ट्रीय तकनीक दिवस मनाया गया। इसमें वैश्य महाविद्यालय में एसएफएस की डायरेक्टर डॉ. प्रोमिला सुहाग बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहीं। संस्थान की प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया, टीपीओ बृजमोहन, एनसीसी इंचार्ज डॉ. सन्नी पन्नू और फूड टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष राजेश जिन्दल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
Advertisement
डॉ. प्रोमिला सुहाग ने कहा कि शिक्षा एवं अनुसंधान विज्ञान और तकनीक के सहारे ही शक्ति को विकसित कर सकते हैं। विज्ञान और तकनीक के बिना शिक्षा के सभी आयाम अधूरे हैं और सच तो यह है कि तकनीक ही शिक्षा और शक्ति का आधार है।
प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय तकनीक दिवस पर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों और शिक्षकों का दायित्व है कि वे अपने कार्य में शिक्षा एवं तकनीक का समन्वय करें ताकि शक्ति को प्रबल एवम् प्रखर बनाया जा सके, जिसके आधार पर राष्ट्र वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सके।
Advertisement
इस मौके पर संस्थान में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Advertisement