राजकीय कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
नारायणगढ़, 28 फरवरी (निस)
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विज्ञान विभाग ने प्राचार्या डा. खुशिला की अध्यक्षता और प्रो. देवेन्द्र ढींगरा की मौजूदगी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान दिवस समारोह का मुख्य विषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिकों का योगदान था। इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुति और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कुल 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रो. अनिल सैनी, डा. रीमा संधू, राज रानी और डा. प्रिया ढींगरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। नवनीत कौर ने पहला स्थान, दूसरा और तीसरा स्थान खुशी और वेद सिंह ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता पुरस्कार हरमंदीर को दिया गया। पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में पालक ने पहला स्थान, भारती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डा. देवेन्द्र ढींगरा ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सर सीव. रमन के जीवन महत्व और विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान को उजागर किया।