मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 राकेश टिकैत ने पाक जासूसों को बताया सबसे बड़ा गद्दार

04:00 AM May 20, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत व खाफ पदाधिकारी। -निस

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पाकिस्तान के जासूसों को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताया और कहा कि देश के खिलाफ गलत कार्य करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पंजाब के कपूरथला में शहीद मनोज फोगाट की शहादत को उन्होंने देश का बड़ा गौरव बताया। भाकियू नेता राकेश टिकैत सोमवार को गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे और उन्होंने परिजनों से मिलकर सबको ढांढस बंधाया। राकेश टिकैत ने कहा कि देश को अपने शहीदों पर नाज है। जवानों व किसानों से ही देश की पहचान है। एक ओर किसान पूरे देश का पेट भरता है तो दूसरी ओर सेना पर खड़े जवान देश की सुरक्षा करते हैं और हम चैन की नींद सोते हैं।
धमकी देने वालों पर एफआईआर
इस दौरान राकेश टिकैत ने भाकियू पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और मीडिया से बात की। उनके सिर कलम करने वाले को 5 लाख के इनाम की धमकी पर टिकैत ने कहा कि सिरफिरे लोग ऐसी घटिया हरकत करते हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिस पर उन्होंने कड़ी करवाई की मांग उठाई।
किसान आंदोलन की चल रही है मूवमेंट
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया और कहा कि एसकेएम के आह्वान पर दिल्ली के आसपास के राज्यों में किसान आंदोलन की मूवमेंट चल रही हैं। कुछ किसान संगठन आंदोलन को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ बल्कि जरूरत पड़ते ही फिर से शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर रवि आजाद, हरपाल भांडवा, भूपेंद्र समसपुर, सचिन ढाणी, दिनेश डोहकी, फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट, सचिव कुलदीप फोगाट ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement