मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राइस मिलर्स को सस्ता दाल-चावल देने का झांसा देकर दो करोड़ हड़पे

04:04 AM Jun 20, 2025 IST
नरवाना, 19 जून (हप्र)राइस मिलर्स को सस्ते रेटों पर दाल व चावल देने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने दिल्ली की एक फर्म सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। उकलाना रोड पर गोयल इंडस्ट्रीज के संंचालक सुभाष गोयल ने शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 माह पहले उसके पास पुरानी दिल्ली के अशोक विहार निवासी राकेश बंसल का फोन आया था।

Advertisement

उसने पूछा था कि आपको चावल व दाल की जरूरत है, वह उनको ठीक रेट पर चावल व दाल दिला सकता है। सुभाष गोयल ने बताया कि उन्हें चावल की जरूरत है, इसलिए पार्टी से बैठक करवा दे। इसके बाद सुभाष की दिल्ली के कनाट पैलेस में मै. कल्याणी इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मयूर शर्मा व प्रतीक शर्मा और अशोक विहार निवासी राकेश बंसल व नरेंद्र राठौर की मील में बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि पेमेंट कर दो तो वे उसको दो दिन में चावल या दाल लोड करवा देंगे। उन्होंने विश्वास करके 16 अप्रैल 2024 को 39 लाख रुपये, सात मई को 45 लाख रुपये, 24 मई को 58 लाख रुपये, सात जून को 62 लाख रुपये सहित कुल दो करोड़ चार लाख रुपये मैसर्ज कल्याणी इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड के खाते में आरटीजीएस से जमा करवाए थे।

Advertisement

इसके बाद मयूर शर्मा, करिश्मा राणा, प्रतीक शर्मा, राकेश बंसल, नरेंद्र राठौर ने उसको न तो चावल व दाल भेजी और न ही रुपये वापस किए। उसके बाद जब वह वहां दिल्ली गया तो उन्होंने उसको 50-50 लाख रुपये के दो चेक दिए। जब बैंक में जाकर पता किया तो उनके खातों में पैसे नहीं थे और ये बाउंस हो गए। उसके बाद उन्होंने एक चेक 15 लाख रुपये का दिया।

उसका भी खाता बंद मिला। इस प्रकार आराेपियों ने उससे धोखाधड़ी कर 2 करोड़ 4 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news