For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, सीएनजी के भी बढ़े दाम

05:00 AM Apr 08, 2025 IST
रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा  सीएनजी के भी बढ़े दाम
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 अप्रैल (एजेंसी)
सरकार ने सोमवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और सीएनजी की कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही अपना राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क भी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि का कोई असर नहीं होगा। रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी ‘उज्ज्वला’ योजना के तहत लाभान्वित गरीबों और सामान्य उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए होगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गैस कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि आठ अप्रैल यानी मंगलवार से प्रभावी होगी। मूल्यवृद्धि के बाद उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। सामान्य उपभोक्ताओं के लिए अब 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस वाले सिलेंडर की कीमत 853 रुपये हो जाएगी। रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हैं। पिछली बार मार्च, 2024 में इनमें 100 रुपये की कटौती की गई थी।
इसके साथ ही सरकार ने पिछले सप्ताह प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमतें एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दीं। दिल्ली की गैस खुदरा विक्रेता इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमत 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement