मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रबी खरीद सीजन : वेयरहाउस कॉरपोरेशन सोसायटी के माध्यम से खरीदेगा सरसों

05:39 AM Mar 20, 2025 IST

सोनीपत, 19 मार्च (हप्र) : रबी खरीद सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सोनीपत अनाज मंडी में सरसों की खरीद एचडब्ल्यूसी (हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन) द्वारा की जाएगी। इस बार सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से नहीं, बल्कि सोसायटी के माध्यम से की जाएगी। एचडब्ल्यूसी केवल उन्हीं किसानों की फसल खरीदेगा, जिन किसानों ने मेरी फसल - मेरी ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाया हुआ है।
बता दें कि रबी खरीद सीजन के दौरान सरसों की खरीद प्रक्रिया सरकार द्वारा 15 मार्च से शुरू की जा चुकी है। सोनीपत अनाज मंडी सहित खरखौदा, गोहाना और गन्नौर अनाज मंडी में भी सरसों की खरीद के लिए केंद्र बनाया गया है। सोनीपत अनाज मंडी के लिए एचडब्ल्यूसी को जिम्मेदारी दी गई है जो भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के सहयोग से खरीद करेगी।
बिना पंजीकृत किसानों की नहीं हुई खरीद : सोनीपत अनाज मंडी में बुधवार को कई किसान सरसों लेकर पहुंचे लेकिन मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण न होने की वजह से संबंधित किसानों की सरसों की सरकारी खरीद नहीं हो पाई। ओपन बोली के माध्यम से किसानों को आढ़तियों को अपनी फसल बेचनी पड़ी। मौजूदा समय में ओपन बोली 5600 रुपये प्रति क्विंटल तक लग रही है। वहीं सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस बार 5950 रुपए निर्धारित किया गया है।
वर्जन : सोनीपत अनाज मंडी में बुधवार को किसान सरसों लेकर पहुंचे थे, लेकिन उनका पंजीकरण न होने की वजह से सरसों की खरीद नही हुई है। किसानों से अपील की जा रही है कि वे फसल पंजीकरण जरूर करवाएं। इस बार सोसायटी के माध्यम से सरसों की खरीद की जाएगी।- सुरजीत कुमार, प्रतिनिधि, एचडब्ल्यूसी, सोनीपत अनाज मंडी

Advertisement

Advertisement