For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रनवे पर विमान के इंजन में फंसकर गयी एक की जान

04:52 AM Jul 09, 2025 IST
रनवे पर विमान के इंजन में फंसकर गयी एक की जान
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमान। -रॉयटर्स
Advertisement
रोम, 8 जुलाई (एजेंसी)इटली के बर्गामो शहर के हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक व्यक्ति के रनवे पर दौड़ने और विमान के इंजन में फंस जाने के कारण सभी उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं।
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्गामो मिलान हवाई अड्डा प्राधिकरण, जिसे सैकबो के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि बर्गामो-ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे 'टैक्सीवे पर आई एक समस्या के कारण' निलंबित कर दी गईं। सैबको ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 'कोरिएरे डेला सेरा' अखबार की खबर में हवाईअड्डे के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि विमान के उड़ान भरने के समय कोई व्यक्ति रनवे पर आ गया और इंजन में फंस गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement