मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज

05:16 AM Jan 02, 2025 IST

रतिया/फतेहाबाद, 1 जनवरी (निस/हप्र­)
रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष केवल मेहता के खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पंचायत समिति सदस्य नवीन के भाई ने केवल मेहता के खिलाफ उनके भाई का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है। रतिया सदर पुलिस ने रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 3 जनवरी को रतिया अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मीटिंग होनी है, उससे पहले यह मामला दर्ज होना से राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पुलिस को दी शिकायत में लाली निवासी पंचायत समिति सदस्य नवीन के भाई सतबीर ने बताया कि 2 दिन पहले उसके भाई को केवल मेहता के साथ देखा गया था। उसके बाद से उसका भाई लापता है। उन्होंने संदेह जताया है कि केवल मेहता ने उनके भाई को कहीं गायब किया हुआ है। बता दें की अध्यक्ष के खिलाफ नवंबर महीने में 23 में से 16 ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने की मांग रखी थी। इसके बाद 4 दिसंबर को तिथि निर्धारित हुई थी, लेकिन एडीसी के चंडीगढ़ मीटिंग जाने के चलते मीटिंग रद्द हो गई थी। आरोप है कि केवल मेहता अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए संख्या बल जताने में लगे हुए हैं। ऐसे में पंचायत समिति के ही एक सदस्य के भाई द्वारा उन पर अपहरण का मामला दर्ज करवाना चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जब इस बारे में पंचायत समिति अध्यक्ष केवल मेहता से बात करनी चाहिए तो उनका फोन उनके बेटे ने उठाया और बताया कि उनके पापा का फोन घर पर रह गया है उनके पापा शाम को कहीं बाहर गए हैं। याद रहें कि इससे पहले भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल पर हरासमेंट व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच डीएसपी कर रहे हैं।
‘किसी ने नहीं किया अपहरण
दूसरी ओर कथित रूप से अपहृत सदस्य नवीन ने सदर थाना रतिया के प्रभारी को फोन करके जानकारी दी कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है। वह तो गाड़ी खरीदने गुरुग्राम आया है। वह वापस आ जाएगाप
जांच का कार्य शुरू’
सदर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य नवीन कुमार के गायब होने को लेकर उनके भाई की सतबीर की शिकायत पर पंचायत समिति चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement