रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरामुखी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
नयी दिल्ली, 3 जनवरी (एजेंसी)
डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में डेरे के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई की अपील पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने पर सहमति जताई। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने पांचों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 मई, 2024 को मामले की जांच को खराब और अधूरा बताते हुए डेरा प्रमुख और अन्य को बरी कर दिया था। अपनी दो साध्वियों के साथ बलात्कार के दोष में 20 साल कैद की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल की इन दलीलों पर गौर किया कि जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली पीठ ने मृतक के पिता द्वारा दायर एक अलग याचिका पर आरोपियों को नोटिस जारी किया था।
2002 में हुई थी हत्या : कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियां गांव में 10 जुलाई 2002 को चार अज्ञात हमलावरों ने रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।