रजिस्ट्री साॅफ्टवेटर हैंग, कलेक्टर रेट नहीं हुए अपडेट, करोड़ों रुपये का नुकसान
04:01 AM Apr 02, 2025 IST
हथीन, 1 मई (निस)साॅफ्टवेयर की कमी के चलते हथीन तहसील में सेलडीड नहीं हुई। सेलडीड नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। हथीन के साथ-साथ पलवल और होडल में भी सेलडीड नहीं हो पाई। सेलडीड नहीं होने की वजह साफ्टवेयर सिस्टम में आई खराबी बताई जा रही है। हथीन तहसील में कम्प्यूटर ऑन करते ही सिस्टम हैंग हो गया और काम करना बंद कर दिया। जिला रेवन्यू अधिकारी बलराज सिंह दांगी ने बताया कि मंगलवार सुबह काम शुरू होते ही सिस्टम ठप हो गया। हथीन सहित पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री नहीं होने की बात कही गई। जमीन के कलेक्टर रेट एक मई से साफ्टवेयर में अपडेट किए जाते हैं।
हथीन, 1 मई (निस)साॅफ्टवेयर की कमी के चलते हथीन तहसील में सेलडीड नहीं हुई। सेलडीड नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। हथीन के साथ-साथ पलवल और होडल में भी सेलडीड नहीं हो पाई। सेलडीड नहीं होने की वजह साफ्टवेयर सिस्टम में आई खराबी बताई जा रही है। हथीन तहसील में कम्प्यूटर ऑन करते ही सिस्टम हैंग हो गया और काम करना बंद कर दिया। जिला रेवन्यू अधिकारी बलराज सिंह दांगी ने बताया कि मंगलवार सुबह काम शुरू होते ही सिस्टम ठप हो गया। हथीन सहित पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री नहीं होने की बात कही गई। जमीन के कलेक्टर रेट एक मई से साफ्टवेयर में अपडेट किए जाते हैं।
Advertisement
कलेक्टर रेटों को अपडेट नहीं किए जाने से साफ्टवेयर सिस्टम को बंद कर दिया गया। नए वित्त वर्ष को लेकर हर साल कलेक्टर रेट अपडेट कर पंचकूला से अपलोड़ किए जाते हैं। अपडेट नहीं होने से सेलडीड नहीं की गई। संभावना जताई जा रही है और बुधवार को सेलडीड का काम शुरू हो जाएगा और कलेक्टर रेट अपडेट कर अपलोड़ कर दिए जाएंगे।
सिस्टम में यह कमी तहसील और जिला स्तर पर नहीं होकर बल्कि प्रदेश स्तर पर रही है। सेल डीड नहीं होने से रेवेन्यू विभाग को जिला में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। रजिस्ट्री नहीं होने से जिला में सैकड़ों लोग वापस लौट गए। पूरे प्रदेश में कहीं भी रजिस्ट्री नहीं हो पाई। जिला टेक्नालॉजी आफिसर धर्मेंद्रपाल कुलश्रेष्ठ ने बताय कि साफ्टवेटर में कलेक्टर रेट अपडेट नहीं किए जाने के कारण प्रदेश स्तर पर सेलडीड बंद रही।
Advertisement
Advertisement