मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले विधायक सुनील सांगवान

04:13 AM Jun 22, 2025 IST
नयी दिल्ली में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 21 जून (हप्र)
विधायक सुनील सांगवान ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हरियाणा के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विधायक ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने का आग्रह किया वहीं अन्य जनसमस्याओं के बारे भी अवगत करवाया। विधायक सांगवान ने शनिवार को बताया कि रक्षा मंत्री के समक्ष उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा दादरी के किसान मॉडल स्कूल में आर्मी अफसरों की ट्रेनिंग के लिए आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट (एएफपीआई) खोलने की घोषणा की गई है।

Advertisement

इस पर केंद्र सरकार के सहयोग से शीघ्र शुरू करवाने का आह्वान किया। वहीं उप तहसील बौंद कलां क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने की भी मांग की। साथ ही हरियाणा के राजनीतिक मुद्दों के अलावा दादरी में सीसीआई के समाधान के अलावा दादरी में विकास को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट शुरू होने पर क्षेत्र के युवाओं को सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा होगा। वहीं बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने भी रक्षा मंत्री से मुलाकात करते हुए झोझू कलां में सीएसडी कैंटीन खोलने के अलावा बाढड़ा हलके से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया।

Advertisement
Advertisement