For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रक्तदान से बच सकती है किसी की जिंदगी, यह सबकी जिम्मेदारी

08:17 AM Jul 05, 2024 IST
रक्तदान से बच सकती है किसी की जिंदगी  यह सबकी जिम्मेदारी
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 4 जुलाई (हप्र)
मदर मैरी चैरिटी होम संस्था ने सेक्टर-17 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी पहुंचे। उनके पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियोें ने फूलमाला से उनका स्वागत किया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर शुरू किया, इस अवसर पर रक्तदाताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित करते हुये रमन त्यागी ने कहा कि संस्था का योगदान सराहनीय है और ऐसा योगदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। हर संस्था को ऐसे काम के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से हम दो लोगों की जान बचा सकते हैं। अब बरसात का मौसम है और लोग अधिक बीमार होते हैं, इसलिए रक्तदान की बहुत जरूरत है, क्योंकि ब्लड बैंक में इन दिनों में रक्त बहुत कम होता है। हमें अधिक से अधिक रक्तदान करके लोगों की जान बचाने चाहिए। इस मौके पर सतपाल, कल्याण, विक्रम, सुनील, दविंदर, हरजीत मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×