For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्तदान से बचायी जा सकती है किसी की जान : नवीन जिंदल

05:13 AM Jan 03, 2025 IST
रक्तदान से बचायी जा सकती है किसी की जान   नवीन जिंदल
कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल को स्मृति चिह़्न प्रदान कर उनका अभिनंदन करते आयोजक। -निस
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 2 जनवरी (निस)
स्वर्गीय संतोष रानी के 77वें जयंती दिवस को मातृ छाया दिवस के रूप में मनाते हुये मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लिटिल कैंपस इंटरनेशनल स्कूल, मेहर बुक डिपो एवं जर्नलिस्ट क्लब थानेसर ने बृहस्पतिवार को स्लम बस्ती कीर्ति नगर मेहरचंद मेंहदीरत्ता डिस्पेंसरी के भवन में रक्तदान शिविर, मेगा हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। संस्थान की तरफ से जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन भी वितरित किया गया। रक्तदान शिविर और मेगा हेल्प कैंप का शुभारंभ सांसद नवीन जिंदल ने किया। इस अवसर पर डीआईजी मधुबन एचएपी सुरेन्द्र पाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन राज, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद अध्यक्षा कंवलजीत कौर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डीईटीसी पुनित शर्मा मौजूद थे। सभी मेहमानों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि रक्तदान से किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए आम आदमी को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है। मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इस संस्थान की तरफ से हर वर्ष जहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, वहीं गरीब लोगों को राशन, बच्चों को स्टेशनरी और बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का काम किया जा रहा है। इस संस्थान से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा व राजीव अरोड़ा समाज सेवा के लिए अच्छा कार्य कर रहे है। डीआईजी एचएपी मधुबन सुरेन्द्र पाल ने रक्तदान शिविर, राशन व वस्त्र वितरण जैसे समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement