रक्तदान शिविर व संत समागम कल
04:07 AM Apr 23, 2025 IST
Advertisement
डबवाली (निस) : निरंकारी मिशन के तीसरे प्रमुख स्व. गुरबचन सिंह की 44वीं पुण्यतिथि पर 24 अप्रैल (वीरवार) को स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर और संत समागम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रचारक अनिल वधवा उर्फ लाल जी (दिल्ली) प्रवचन देंगे। मिशन के मुखी डा. राजेंद्र यादव ने बताया कि यह दिवस ‘मानव एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में डबवाली, चौटाला, अबूबशहर, लोहगढ़, गांव डबवाली, सुकेराखेड़ा, ओढ़ां समेत अन्य गांवों के निरंकारी श्रद्धालु सत्संग में भाग लेंगे।
Advertisement
Advertisement