मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान शिविर लगाकर मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

07:53 AM May 24, 2025 IST

चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय ने आज स्टूडेंट सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। रक्तदान शिविर का आयोजन पीयू राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा पीजीआई और डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सहयोग से पीयूसीएससी 2024-25 के समर्थन से किया गया था। कुलपति प्रो. रेणु विग ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और रक्तदाताओं को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। प्रतिभागियों ने सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा सहिष्णुता और भाईचारे के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा, 'रक्तदान सबसे निस्वार्थ कार्यों में से एक है। शिविर का आयोजन एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रवीण गोयल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनिया शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. अमित चौहान, डीएसडब्ल्यू (वूमेन) प्रो. सिमरित काहलों और एडीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश कुमार की ओर से किया गया। पीयू कैंपस स्टूडेंस् कौंसिल के प्रधान अनुराग दलाल और उपाध्यक्ष अर्चित गर्ग भी उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement