मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान करने से बच सकती हैं हजारों जिदंगीयां : सुमन सैनी

05:49 AM May 06, 2025 IST
बाबैन में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाती मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी।-निस

बाबैन, 5 मई (निस)
बाबैन के किसान रेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया था।

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मनोहर लाल के नाम प्रदेश की राजनीति में युवा वर्ग के लिए बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार देना सबसे बड़ी उपलब्धियों में है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल द्वारा कृषि क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में जनहित के लिए योजनाएं बनाई थीं, उनका आज लोगों को बेहद फायदा मिल रहा है।

रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है, जो किसी जरूरतमंद की जान की रक्षा कर सकता है। इस मौके पर बाबैन मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेड़ी, सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान जितेंद्र खैरा, सरपंच दुनीचंद टाटका, लाडवा मंडल प्रधान शिवगुप्ता, पिपली मंडल प्रधान अमेंद्र सिंह, गुढ़ा मंडल प्रधान नरेंद्र दबखेड़ा, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, डा. गणेश दत्त शर्मा, नैब पटाकमाजरा, कौशल सैनी, सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement