रंगोली प्रतियोगिता में एसडी कॉलेज प्रथम, आईबी द्वितीय
02:17 AM Jan 23, 2025 IST
पानीपत, 22 जनवरी (हप्र) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को रंगोली न्यायालय परिसर के हाल में कालेजों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। डीएलएसए के अध्यक्ष एवं सैशन जज सुदेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सीजेएम व सचिव मीनू ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और आकर्षक रंगोलियों का अवलोकन करते हुए युवाओं को मतदान के संवैधानिक अधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। वहीं निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। जिला निर्वाचन आयोग पानीपत एवं जिला विधिक प्राधिकरण के इस संयुक्त कार्यक्रम में जिला कॉर्डिनेटर डॉ. हितेश चंद शर्मा ने सभी प्रतिभागियों व स्टाफ सदस्यों को मतदान की शपथ भी दिलाई। रंगोली प्रतियोगिता में एसडी पीजी कॉलेज प्रथम, आईबी पीजी कॉलेज द्वितीय व आर्य पीजी कॉलेज को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हुए। पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल में पैनल एडवोकेट सहित उप अधीक्षक संदीप शामिल रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement