रंगला पंजाब योजना : विधायक जाखड़ ने डीसी को सौंपा 5 करोड़ का प्रस्ताव
अबोहर, 25 अप्रैल (निस)
पंजाब सरकार द्वारा रंगला पंजाब विकास योजना के तहत राज्य के सभी विधायकों को हर वर्ष 5-5 करोड़ रुपए स्वैच्छिक फंड जारी करने का ऐलान किया है, जिसके तहत प्रति वर्ष 585 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी योजना के तहत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर हलके के गांव और शहरों के विभिन्न विकास कार्यों संबंधी एक प्रस्ताव जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू को सौंपा है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि पड़ोसी हलके के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने अपने हलके में 1900 करोड़ के विकास कार्य करवाएं हैं। उन्होंने यह भी पूछा है कि पड़ोसी विधायक ने 1900 करोड़ रुपए कहां और कैसे खर्च किए, इस बारे में हमें भी जानकारी दे दें ताकि हमें भी कुछ सीखने को मिल जाए। अबोहर हलके के आप नेताओं के बारे में विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति नामक मुहिम के तहत सभी सरकारी स्कूलों के विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है।
इस मौके पर मेयर विमल ठठई, डिप्टी मेयर राजकुमार निराणियां, पार्षद सत्यवान शाक्य, पुनीत अरोड़ा सोनू, उमेश फुटेला, दीपक छापोला आदि उपस्थित थे।