योग से शरीर और मन दोनों रहते स्वस्थ : योगेन्द्र राणा
करनाल (हप्र) :
नई अनाज मंडी असंध में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उपमंडल स्तरीय आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि असंध विधायक योगेन्द्र राणा मौजूद रहे। मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर एसडीएम असंध राहुल व समस्त उपमंडल प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। विधायक योगेन्द्र राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्यातिथि व एसडीएम सहित प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापटनम और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपना संदेश दिया। विधायक योगेन्द्र राणा ने मंच से कहा कि ये योग शिक्षक असंध में निरंतर योग की अलख जगाए हुए हैं। योग हमारे लिए अत्यंत जरूरी है। योग से हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। योग करने से हम उस तनाव को दूर कर सकते हैं।