For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग मैराथन में दौड़े विद्यार्थी, अफसर व संस्थाओं के प्रतिनिधि

04:00 AM Jun 20, 2025 IST
योग मैराथन में दौड़े विद्यार्थी  अफसर व संस्थाओं के प्रतिनिधि
अम्बाला शहर में योग मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करते एसडीएम दर्शन कुमार।  -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 19 जून (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन व आयुष विभाग के सौजन्य से हर्बल पार्क अम्बाला शहर के नजदीक योग मैराथन का आयोजन किया गया। एसडीएम दर्शन कुमार ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शशिकांत शर्मा व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबीर रंगा मौजूद रहे। एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आज योग मैराथन में एचएपी बटालियन के जवान, जिला पुलिस, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ योग संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों व सदस्यों ने भाग लेकर योग की महत्वता बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया। योग मैराथन हर्बल पार्क से शुरू होकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, शौर्य चौक, पुलिस लाइन, सेशन हाउस, ऑफिसर काॅलोनी से होते हुए हर्बल चौक पर आकर संपन्न हुई। मैराथन में शामिल प्रतिभोगियों में काफी उत्साह था। मौके पर आयुष विभाग से डाॅ. नरेश, संदीप मलिक, कोच राम, एसएचओ बलदेव नगर रमेश कुमार के साथ-साथ योग संस्थान से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि 20 जून को पायलट रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा ताकि 21 जून को मनाए जाने वाले कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियों बारे जानकारी मिल सके। सुबह 7 से 8 बजे तक योग प्रोटोकोल के तहत आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से उपस्थित सभी को योग की महत्वता बारे जागरूक करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement