For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग भारत की देन, जिसे पूरे विश्व ने अपनाया : एन.के.शर्मा

04:56 AM Jun 21, 2025 IST
योग भारत की देन  जिसे पूरे विश्व ने अपनाया   एन के शर्मा
डेराबस्सी के गुलाबगढ़ स्थित वाटिका ग्राउंड में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित योग रिहर्सल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते पूर्व विधायक एनके शर्मा। -हप्र
Advertisement
जीरकपुर, 20 जून (हप्र)
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव एवं पूर्व विधायक एन.के शर्मा ने कहा है कि योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है, परंतु कुछ समय से हमारी यह प्राचीन परंपरा लुप्त हो गई थी, जिसका प्रभाव मानव जाति पर पड़ा। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करके भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा को मान्यता दी है। एनके शर्मा शुक्रवार को डेराबस्सी के गुलाबगढ़ स्थित वाटिका ग्राउंड में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित योग रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर योग साधकों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। यहां पहुंचे पर प्रभारी नवीन चंद ने एनके शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि योग केवल एक दिन नहीं इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए। इससे पहले मुबारिकपुर में भी पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनके शर्मा ने भाग लिया और योग साधकों से बातचीत की। यहां मनविंदर सिंह टोनी राणा व कई अन्यों ने एनके शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर योग साधक अनिल शर्मा, दीपक ढींगरा, जगपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, हरीश कुमार, सरवण सिंह, अनिल वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement