मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

योग जागरण के पथ प्रदर्शक आचार्य हरिओम को किया सम्मानित

05:22 AM May 28, 2025 IST
पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में योग सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।-निस

सीवन, 27 मई (निस)
योग को जनआंदोलन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पतंजलि योग समिति कैथल के जिला प्रभारी आचार्य हरिओम को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। उन्हें यह राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र सूर्य नमस्कार और योग साधना के क्षेत्र में निरंतर किए गए प्रेरणादायक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से चुने गए 11 अन्य योग सेवियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें आचार्य हरिओम भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Advertisement

आचार्य हरिओम ने कहा कि योग केवल शरीर को लचीला और स्वस्थ बनाने का माध्यम नहीं, बल्कि एक दिव्य जीवनशैली है जो आत्मिक शुद्धता, मानसिक स्थिरता और सामाजिक समरसता का मार्ग प्रशस्त करती है। योग से व्यक्ति न केवल रोगमुक्त होता है, बल्कि आत्मबल, संयम और सकारात्मक चिंतन का भी विकास होता है। सूर्य नमस्कार जैसी क्रियाएं युवाओं में जागरूकता व ऊर्जा भरने का सशक्त माध्यम हैं।

Advertisement
Advertisement