For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योगा प्रोटोकॉल की फाइनल रिहर्सल के बाद निकाली योग मैराथन

04:05 AM Jun 21, 2025 IST
योगा प्रोटोकॉल की फाइनल रिहर्सल के बाद निकाली योग मैराथन
भिवानी में योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 20 जून (हप्र)
Advertisement

उपायुक्त महावीर कौशिक ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ किसी एक खेल को जरूर अपनाएं। खेल से जीवन मेें आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही नागरिकों से जिला में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में बढ़- चढक़र भाग लेने का आह्वान भी किया।

उपायुक्त महाबीर कौशिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित योगा प्रोटोकॉल फाइनल रिहर्सल को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। फाइनल रिहर्सल के दौरान डीसी महावीर कौशिक ने योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

इस मौके पर योगाचार्य गजानंद कौशिक, कविता अहलावत और मदन कुमार ने योगाभ्यास में योगासन और प्राणायाम करवाए। योग मैराथन को रवाना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस योग मैराथन का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है। मैराथन से युवाओं को नशे से बचाव बारे में भी संदेश दिया है।

योग मैराथन भीम खेल स्टेडियम से शुरू हुई, जो चिडिय़ा घर मोड़, शहीद भगत सिंह चौक से आईटीआई मोड़ होते हुए वापिस स्टेडियम पर संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस मौके पर भिवानी के जिला योग कोर्डिनेटर डॉ. संजय वैद्य ने कहा कि योगासन एवं प्राणायाम चिकित्सा की प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है। योग हमारे मन को मस्तिष्क के साथ में जोड़ता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement