For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूरिया खाद के बरामद होने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

04:30 AM May 07, 2025 IST
यूरिया खाद के बरामद होने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
जगाधरी, 6 मई ( हप्र)थाना सेक्टर-17 हूडा पुलिस ने यूरिया खाद बरामद होने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-17 हूडा ने 26 अप्रैल को ट्रक में 600 कट्टे यूरिया खाद के बरामद किये थे। इस मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार में कृभको यूरिया के अधिकृत डीलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Advertisement

थाना प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि अर्जुन नगर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक इम्तियाज ने दी शिकायत में बताया था कि वह 26 अप्रैल को एएसआई संजीव कुमार, सिपाही रणवीर सिंह व चालक निशान सिंह के साथ अग्रसैन चौक पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीएम फ्लाइंग के दस्ते में तैनात निरीक्षक सुखविंद्र सिंह ने उन्हें सूचना दी कि उन्होंने एक ट्रक को जांच के लिए रोका हुआ है। इसमें कृषि योग्य यूरिया खाद है।

पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक फरीद निवासी गांव जई थाना भगवानपुर जिला मेरठ, यूपी व उसके साथ बैठे दूसरे युवक रहीस निवासी कस्बा हररा तहसील सरधना थाना सररूरपुर जिला मेरठ यूपी को अपनी हिरासत में लिया।

Advertisement

ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में 600 कट्टे यूरिया खाद के भरे हैं जो वह टीपी नगर मेरठ के पीछे स्थित सरकारी गोदाम सब्जी मंडी से लेकर आया है। जब ट्रक चालक से बिल मांगा गया तो वह भी फर्जी निकले। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी वरुण गोयल, भूसा मंडी मेरठ को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार में कृभको यूरिया का अधिकृत डीलर है। आरोपी ने सरकार से 2100 कट्टे खाद यूरिया के लिए थे जो पाश मशीन में तो दिखा रहे थे, लेकिन गोदाम में नहीं थे।

Advertisement
Advertisement