For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के किसानाें का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस से झड़प

05:00 AM Dec 03, 2024 IST
यूपी के किसानाें का दिल्ली कूच का प्रयास  पुलिस से झड़प
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सोमवार को ट्रैफिक जाम में फंसे वाहन। -ट्रिब्यून
Advertisement

नोएडा, 2 दिसंबर (एजेंसी)
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर यहां के किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई और दिल्ली की सीमाओं पर भीषण जाम लग गया। दिल्ली पुलिस ने भी नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला सीमा, डीएनडी फ्लाईवे और कालिंदी कुंज सीमा पर कई बैरिकेड लगाए और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया।
ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों पर आए किसानों ने नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र होकर नारेबाजी की। विभिन्न किसान समूहों के बैनर और झंडे लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने नोएडा पुलिस द्वारा लगाए गए शुरुआती बैरिकेड को पार कर लिया। आखिरकार पुलिस ने उन्हें दिल्ली के प्रवेश बिंदु चिल्ला बॉर्डर से करीब एक किलोमीटर दूर नोएडा लिंक रोड पर दलित प्रेरणा स्थल के पास रोक दिया। किसान वहीं बैठ कर नारे लगाते रहे। शाम को पुलिस-प्रशासन के किसानों को वार्ता कराने का आश्वासन देकर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड खुलवाया। हालांकि, किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement