For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपीएस पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की स्कीम, कर्मियों की मांग ओपीएस बहाली : सुभाष लांबा

06:00 AM Jul 02, 2025 IST
यूपीएस पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की स्कीम  कर्मियों की मांग ओपीएस बहाली   सुभाष लांबा
पलवल में आयोजित ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन की कन्वेंशन को संबोधित करते अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा।   -हप्र
Advertisement

पलवल, 1 जुलाई (हप्र)

Advertisement

ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन के बैनर तले पलवल में सर्कल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सर्कल सचिव राजेश शर्मा की और संचालन राज्य सचिव सामून खान ने किया। कन्वेंशन में होडल, पलवल व नूंह यूनिटों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कन्वेंशन में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ईईएफआई के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी, उप-प्रधान जितेन्द्र तेवतिया, संजीव ढांडा, सुदाम पाल, सरोज व सीसी सदस्य राजन वर्मा ने भाग लिया।
सुभाष लांबा ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कर्मचारियों ने कभी भी युनाइटेड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की मांग नहीं की। केंद्र एवं राज्य सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यूपीएस को एकतरफा लागू करने का ऐलान किया है। कर्मचारियों की मांग पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूपीएस लागू कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है और कर्मचारी 9 जुलाई को बड़ी हड़ताल करके इसका जवाब सरकार को देंगे। उन्होंने कहा कि यूपीएस में कर्मचारी के वेतन से 10 प्रतिशत और सरकार के खजाने से 18.5 प्रतिशत प्रति माह कटौती होगी और यह इतनी बड़ी रकम पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा। यह रकम को प्राइवेट सेक्टर के हवाले किया जाएगा।
वहीं यूनियन के उप प्रधान जितेन्द्र तेवतिया ने कहा कि निगमों में मेंटीनेंस के लिए आवश्यक सामान की भारी कमी है और कर्मचारियों के पास सुरक्षा के औजार तक नहीं है। जिससे एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वितरण निगमों में ठेका कर्मियों की मौत पर 10 लाख और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में 3 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस भेदभाव को दूर किया जाए। जितेन्द्र तेवतिया ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए आगामी दिनों में सब डिवीजनों, डिवीजनों सर्कल, कंप्लेंट सेंटर व सब स्टेशन में कर्मचारियों से सीधा संवाद करने के लिए मीटिंग की जाएगी। यूनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बिजली डिस्कॉम सहित सभी पीएसयू को कोड़ियों के भाव में निजी हाथों को सौंप रही है। मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नूंह जिला प्रधान योगराज दीक्षित, होडल यूनिट के प्रधान नरेंद्र सौरोत, सचिव वेद तेवतिया, पलवल के प्रधान राजकुमार डागर, सचिव सरजीत सौरोत, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान दिनेश शर्मा ने भाग लिया और संबंधित किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement