होडल, 30 अप्रैल (निस)देश का सर्वोच्च क्वालीफाइंग टेस्ट यूपीएससी पास करने पर होडल की मूल निवासी नम्रता अग्रवाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पंचकूला में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश के सभी यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले युवाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। उसी में ही नम्रता अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने से अभिभूत हुई नम्रता अग्रवाल व उनके पिता पदम अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथों सम्मानित होने पर उनको एक सुखद अनूभूति हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा उनके द्वारा परीक्षा पास करने पर बधाई देते हुए उनके उत्तवल भविष्य की कामना की गई।