For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूनिवर्सिटी पार्किंग में खड़ी कार में मिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव

05:00 AM Jun 13, 2025 IST
यूनिवर्सिटी पार्किंग में खड़ी कार में मिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव
सोशल मीडिया से ली गई कमल कौर की तस्वीर।
Advertisement

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 12 जून
बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ कंचन कुमारी का शव मिला है। कंचन नौ जून से लापता थीं। जिस कार में उनका शव मिला है, वह कार उनकी ही है। कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर 30 वर्षीय कंचन के ‘इंस्टाग्राम’ पर 3.84 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं और वह ‘फनी भाभी टीवी’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके 2.36 लाख ‘सब्सक्राइबर’ हैं। पुलिस ने बताया कि नौ जून को वह अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थीं कि वह एक ‘प्रमोशन इवेंट’ के लिए जा रही हैं।
बताया गया कि कार से दुर्गंध आने पर लोगों ने सहारा जन सेवा संस्था को सूचना दी। इसके बाद थाना कैंट की पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। कार में लुधियाना निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी (कंचन कुमारी) का शव मिला। एसपी (सिटी) नरिंदर सिंह के नेतृत्व में फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। एसपी सिटी ने बताया कि शव कार की पिछली सीट पर था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड टीम के संचालक संदीप सिंह गिल ने बताया कि कमलजीत कौर के पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार शाम अनाज मंडी के श्मशान घाट में कंचन की माता, बहन और जीजा की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
दो दिन पहले पोस्ट किया गया था कोई भरोसा नहीं, सिर्फ शक
कमल कौर के अकाउंट से दो दिन पहले उनकी तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड की गई है, जो सवाल खड़े करती है। इसमें लिखा गया, ‘कोई भावना नहीं, कोई भरोसा नहीं, सिर्फ शक-शक-शक।’ बता दें कि कमल कौर भाभी पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में वह काफी मशहूर और विवादित रही हैं।

Advertisement

घर का खर्च उठाती थीं कंचन की बहन नीतू ने बताया कि वही पूरे परिवार की मुखिया थी। सारा खर्च वही उठाती थी। रुंधे गले से उन्होंने कहा, ‘पता नहीं यह सब कैसे हुआ। हमें किसी पर शक नहीं है। हमारे परिवार में मां, भाई और 3 बहनों में कमल बड़ी थी। दो बहनें शादीशुदा हैं लेकिन 36 वर्षीय कमल अभी तक अविवाहित थीं।’ उन्होंने बताया कि वह 9 जून को घर से निकली थीं और मां से कहा था कि बठिंडा में उनका एक प्रचार कार्यक्रम है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement