यूनिवर्सल कॉलेज विवाद पर जेएंडके की मंत्री सकीना का दौरा
मोहाली, 26 अप्रैल (हप्र)
यूनिवर्सल कॉलेज में कश्मीरी और गैर-कश्मीरी छात्रों के बीच विवाद के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार की कैबिनेट मंत्री सकीना ईटू ने कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज चेयरमैन गुरप्रीत सिंह से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा शिक्षा से भी अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने पंजाब के डीजीपी और गवर्नर से भी मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात की। विवाद के बाद 20 छात्राओं समेत 90 कश्मीरी छात्र कॉलेज छोड़कर जम्मू-कश्मीर लौट चुके हैं। मंत्री सकीना ने सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेज का भी दौरा किया और बताया कि तनाव छोटे विवादों से पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स से ज्यादा उनके माता-पिता घबराए हुए हैं।
उन्होंने पुलिस और प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए पीटीयू से 30 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की अपील की है। गौरतलब है कि खेल के दौरान हल्की झड़प के बाद विवाद बढ़ा था, जिसे बाद में कश्मीरी बनाम गैर-कश्मीरी रंग देने की कोशिश की गई थी।