रोहतक, 3 दिसंबर (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों की दिसंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगी तथा पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होंगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की पहले फेज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तथा पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। डेट शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।