मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देगा अमेरिका, ट्रंप के दूत पहुंचे कीव

05:00 AM Jul 15, 2025 IST
कीव, 14 जुलाई (एजेंसी)यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। पिछले सप्ताह ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह सोमवार को रूस को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान देंगे।

Advertisement

ट्रंप ने रविवार देर रात कहा, 'पुतिन अच्छी बातें करते हैं और फिर सब पर बमबारी कर देते हैं।' उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अमेरिका यूक्रेन को रूस के तेज होते हवाई हमलों से बचाने के लिए अमेरिका-निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेज रहा है, जिसकी उसे सख्त जरूरत है। ट्रंप के करीबी सहयोगी और दक्षिण कैरोलिना से सीनेट के रिपब्लिकन सदस्य लिंडसे ग्राहम ने रविवार को कहा कि यह संघर्ष एक निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि ट्रंप अब यूक्रेन को रूस के पूर्ण पैमाने पर किए गए आक्रमण के खिलाफ लड़ने में मदद देने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह वही मुद्दा है जिसे ट्रंप पहले अमेरिकी करदाताओं के पैसे की बर्बादी बताकर खारिज कर चुके थे। इसके साथ ही, नाटो के महासचिव मार्क रूट सोमवार और मंगलवार को वॉशिंगटन में रहेंगे। उनकी योजना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रूबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अमेरिकी संसदों के साथ बातचीत करने की है।

 

Advertisement

Advertisement