मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूक्रेन की संसद ने अमेरिका के साथ खनिज सौदे को दी मंजूरी

05:25 AM May 09, 2025 IST

कीव, 8 मई (एजेंसी)
यूक्रेन की संसद ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक खनिज सौदे को मंजूरी देने के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया। एक सांसद ने यह जानकारी दी। यह मंजूरी इस सौदे को गति देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसमें अमेरिका के साथ एक संयुक्त निवेश कोष बनाने की बात कही गई है। यूक्रेनी सांसद यारोस्लाव जेलेज्न्याक ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर लिखा कि इस समझौते पर मुहर लगाने के लिए आवश्यक मतों की संख्या 226 थी, जबकि इसके पक्ष में 338 सांसदों ने इस समझौते को मंजूरी दी। किसी भी सांसद ने न तो इस समझौते के खिलाफ मतदान किया, न ही किसी ने मतदान से परहेज किया।

Advertisement

Advertisement