युवा ही हैं राष्ट्र की शक्ति : राजबीर फरटिया
05:00 AM Feb 10, 2025 IST
भिवानी, 9 फरवरी (हप्र)विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति हैं और खेल व धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वे हमेशा खेल और संस्कृति को प्रोत्साहित करते रहेंगे। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेलप्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया ने धार्मिक आस्था और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और आर्थिक सहयोग प्रदान किया। गांव समसावास में आयोजित बाबा साध के नौवें भंडारा कार्यक्रम में शामिल होकर 51 हजार रुपये मंदिर को भेंट किए।
गांव कुडल में बाबा जोहड़ नाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए 31,000 की सहयोग राशि दी। बड़दु चैना में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और 51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। झांझड़ा हसनपुर में आयोजित खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक राजबीर फरटिया ने 51,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी और विधायक ग्रांट से एक लाख रुपये की खेल सामग्री देने की घोषणा की।
Advertisement
Advertisement