For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा स्वस्थ होगा तो समाज, प्रदेश और देश करेगा तरक्की : सीएम

04:29 AM Jul 14, 2025 IST
युवा स्वस्थ होगा तो समाज  प्रदेश और देश करेगा तरक्की   सीएम
कैथल में सीएम नायब सैनी मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 13 जुलाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करीब साढ़े 10 वर्षों से नशे की समस्या के खिलाफ हमारे युवा पूरे प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा समाप्त होगा तो हमारा युवा स्वस्थ होगा और समाज, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

Advertisement

सीएम नायब सैनी रविवार सुबह कैथल में अंबाला रोड पर आयोजित हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। हॉफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरालम्पिक पदक विजेता हरविंदर सिंह व पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी इसमें भाग लिया। इस अवसर पर विधायक सतपाल जांबा, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला भाजपा प्रभारी अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, कुलवंत बाजीगर, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व चेयरमैन अरुण सर्राफ, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, तुषार ढांडा, सीएम के विशेष कार्यकारी अधिकारी पंकज नैन, डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, जिप सीईओ सुरेश राविश मौजूद रहे।

इन्हें मिला पुरस्कार
दस किमी. दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रकाश, द्वितीय स्थान पर मोहित तथा तृतीय स्थान पर रोहित वर्मा रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर अंजली देवी, द्वितीय स्थान पर सुनीता, तृतीय स्थान पर बबिता रही। मुख्यमंत्री ने उन्हें क्रमश: एक लाख रुपये, 75 हजार रुपये, 50 हजार रुपये के चैक देकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं 21 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर नितेश कुमार, द्वितीय स्थान पर विकास, तृतीय स्थान पर मुकेश रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका, द्वितीय स्थान पर अंकिता बेन, तृतीय स्थान पर नीता रानी रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement