मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

युवा पीढ़ी में बढ़ा नशे का सेवन, परिणाम घातक : टंडन

09:56 AM Aug 28, 2024 IST
चंडीगढ़ में डीएवी कॉलेज में विक्टरी अगेंस्ट ड्रग एब्यूज कार्यक्रम में मुख्यातिथि संजय टंडन बच्चों के साथ। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 अगस्त (हप्र)
प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज के मुख्य सभागार में विक्टरी अगेंस्ट ड्रग एब्यूज कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ कॉलेज की प्रिंसिपल रीता जैन भी उपथित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत में टंडन ने दीया जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। टंडन ने कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए बड़े शर्म की बात है कि हमारे आसपास युवा बड़ी तादाद में नशे के आदी हो चुके हैं। इसका तेजी के साथ युवा पीढ़ी के बीच फैलना एक चिंता का विषय है। नशे ने न जाने कितने घर बर्बाद कर दिए। आज हमें जरूरत है हमारी भावी पीढ़ी को इसके भयंकर परिणामों से अवगत करवाने की।

Advertisement

Advertisement