इन्द्री, 18 अप्रैल (निस) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ प्रदेश भर में चल रही साइक्लोथॉन यात्रा 2.0 ‘हम सबका साझा सपना नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ टैगलाइन के साथ शुक्रवार को इन्द्री पहुंची। विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल लोगों का फूलमालाएं पहनाकर एवं उन्हें बुके देकर स्वागत किया। एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने साइक्लोथॉन यात्रा में आए मेहमानों एवं हलके के लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। विधायक ने स्वयं साइकिल चलाकर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया।जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे से बचाना है। युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वप्रथम करनाल से साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया था और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।