युवा पीढ़ी को इतिहास और मूल्यों से जोड़ने का प्रयास : राज्यपाल
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 जनवरी (हप्र)
पंचनद शोध संस्थान की वार्षिक व्याख्यानमाला का आयोजन रविवार को राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान सेक्टर-26 में किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात विचारक प्रशांत पोल उपस्थित थे। मंच पर पंचनद शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक डॉ. कृष्णचंद पांडेय और महासचिव सीए विक्रम अरोड़ा उपस्थित रहे।
प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने भारत विभाजन के सच जैसे गहन विषय को चुनने के लिए संस्थान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंचनद शोध संस्थान ने एक ऐसा विषय चुना है, जो न केवल इतिहास के अतीत को समझने में मदद करता है, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए भी दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस व्याख्यान जैसे प्रयास हमारे युवाओं को इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं और स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों से अवगत कराते हैं।
लेखक और चिंतक प्रशांत पॉल ने 'भारत विभाजन के सच' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विभाजन के दौरान की घटनाओं, नेताओं की भूमिका और स्वतंत्रता संग्राम के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर दो पुस्तकों ‘विचार प्रवाह’ और ‘क़ुरआन में मानवीय मूल्य एवं अधिकार’ का विमोचन किया गया। संस्थान के महासचिव विक्रम अरोड़ा ने पंचनद शोध संस्थान का परिचय प्रस्तुत किया, जबकि निदेशक डॉ. कृष्ण चंद पांडे ने साझा किया। कार्यक्रम में संस्थान के 45 अध्ययन केंद्रों से लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
...