For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा नौकरी देने वाले बनें, लेने वाले नहीं : जसप्रीत दहिया

05:38 AM May 01, 2025 IST
युवा नौकरी देने वाले बनें  लेने वाले नहीं   जसप्रीत दहिया
रोहतक के वैश्य तकनीकी संस्थान में बुधवार को आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता डाॅ. जसप्रीत दहिया को स्मृति चिन्ह भेंट करते संयोजक। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 30 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय वैश्य तकनीकी संस्थान में आज आईआईसी के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के काॅमर्स डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डाॅ. जसप्रीत दहिया रही। टीपीओ राजन सरीन तथा संयोजक पवन गर्ग ने उनका अभिनंदन किया।
डाॅ. जसप्रीत ने अपने व्याख्यान में बताया कि ‘युवा नौकरी देने वाले बनें न कि लेने वाले।’ उन्होंनेे समझाया कि वे किस प्रकार अपने स्टार्टअप्स में निवेश कर इकोनॉमी का लाभ प्राप्त करें। वैश्य शिक्षण संस्थान के उप प्रधान दीपक जिंदल, महासचिव राजेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग तथा सहसचिव श्याम लाल गर्ग ने इस अवसर पर प्राचार्य तथा टीपीओ राजन सरीन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संजीव गुप्ता तथा राजन सरीन एवं पवन गर्ग ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उपप्रधान दीपक जिंदल विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर संस्थान के अन्य विभागों से बिंदु सिंह, कंचन बाला, नीति जैन, प्रदीप कुमार, अमित शर्मा, तनुश्री आदि शिक्षकों सहित सभी विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement