For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को कृष्ण बेदी ने किया सम्मानित

05:09 AM Jan 28, 2025 IST
युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को कृष्ण बेदी ने किया सम्मानित
सोनीपत में गणतंत्र दिवस पर युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को सम्मानित करते सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ की महिला क्रिकेट टीम की युवा सदस्य अदिति श्योराण को गणतंत्र दिवस के मौके पर सोनीपत में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सम्मानित किया। चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉनवेंट स्कूल में नौवीं की छात्रा अदिति को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स कैटेगिरी के तहत गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया है।
अदिति पहले यूटीसीए की अंडर-15 और अब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है। अदिति इंटर स्कूल स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई की ओर से आयोजित विभिन्न महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं।
सोनीपत के गांव दुभेटा की मूल निवासी 15 वर्षीय अदिति श्योराण सेक्टर-16 में चंडीगढ़ प्रशासन की क्रिकेट अकादमी की ट्रेनी है। गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार समारोह में सम्मान पाने वाली अदिति युवा और एकमात्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी थी। स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर शेफाली और अन्य टीचर्स ने पुरस्कार मिलने पर अदिति को बधाई दी। उधर, यूटीसीए चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन और सेक्रेटरी देवेंद्र शर्मा ने भी गणतंत्र दिवस पर अदिति को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी हैं।

Advertisement

कल से नेशनल टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का करेगी नेतृत्व

अदिति 29 जनवरी से 3 फरवरी तक उदयपुर में होने वाले 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी। हाल ही में बीसीसीआई की ओर से सूरत में आयोजित महिला वन-डे टूर्नामेंट में अदिति का चंडीगढ़ टीम में चयन हुआ था। इस टूर्नामेंट में अदिति का डेब्यू हुआ था।

गर्ल्स गली क्रिकेट में कार्मेल टीम को बनवाया चैंपियन

चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा और चंडीगढ क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की तरफ से खेलने वाली अदिति ने जुलाई-अगस्त 2024 में आयोजित पहले गल्र्स गली क्रिेकेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से संयुक्त रूप से अपनी टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। अदिति ने सभी मैच में नाबाद रहते हुए 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
भी जीता।अदिति के गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित होने पर अदिति के दादा रघुवीर सिंह श्योराण, दादी मूर्ति देवी और गांव के सरपंच विकास आर्य ने कहा कि पहली बार गांव की किसी बेटी को इतनी कम उम्र में हरियाणा सरकार की ओर से यह सम्मान दिया गया है। पूरे गांव के लिए यह गौरव की बात है। ग्राम पंचायत की ओर से अदिति को सम्मानित किया जाएगा और गांव के गौरव पट्टिका पर अदिति का नाम अंकित किया जाएगा। यह सम्मान गांव की दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement