युवा कल्याण संगठन की मांग : छोटूराम को भारत रत्न दे केंद्र सरकार
भिवानी, 9 जनवरी (हप्र) : दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की 80वीं पुण्यतिथि व महाराजा नाहर सिंह का बलिदान दिवस तोशाम में छोटूराम चौक पर पुष्प अर्पित कर मनाये गये। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि छोटूराम ने किसान, मजदूर की आवाज को ताकत देकर, उनके हक में कानून बनाकर अंग्रेजी शासन व साहूकारी शिकंजे से मुक्त कराया था। वे हमेशा जनता द्वारा याद किए जाएंगे। उन्होंने साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध अथक लड़ाई लड़ते हुए किसानों व जनता की एकता कायम की थी। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त पंजाब में मंत्री रहते हुए किसानों मजदूरों व कमेरा वर्ग के हितों के लिए अनेक कानून पास करवाए, जिनमें मुख्य रूप से कर्जा माफी अधिनियम, व्यवसाय श्रमिक अधिनियम, कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम, गिरवी जमीनों का मुफ्त वापसी एक्ट, साहूकार पंजीकरण एक्ट और 8 जनवरी, 1945 को भाखड़ा-नंगल बांध की फाइल पर हस्ताक्षर किए जिसका श्रेय सर छोटूराम को जाता है। 9 जनवरी, 1945 को किसानों, मजदूरों व दलितों के मसीहा हमारे बीच नहीं रहे।
इस अवसर पर बलबीर सिंह बजाड़, सरपंच राजेश तोशाम, सीताराम सिंगल, अनिल शेषमां, दयानंद हवलदार, युद्धवीर चेयरमैन, यशवीर गुड्डू, पप्पू नंबरदार झांवरी, अनिल खरकड़ी उमेश खरकड़ी संदीप पंघाल तोशाम, विकास नाफरिया, रामकुमार मलिक, योगेश पंघाल, सुखबीर पंघाल, फौजी खनक, हरदीप टाला, सम्पूर्ण आदि सदस्यों ने एकमत होकर केंद्र सरकार से मांग की कि सर छोटू राम के किसान, गरीब कमेरे वर्ग के उत्थान के कार्य को देखते हुए उन्हें भारत रत्न दिया जाए और उनके जन्मदिवस 24 नवंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए।