जींद, 11 अप्रैल (हप्र)हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को जींद में प्रदेश की भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा कि सरकार केवल ग्रुप डी में ही भर्ती कर रही है। बिजली के बढ़े हुए रेट पर भी सांसद जयप्रकाश ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। वे शुक्रवार को कांग्रेस नेता श्याम बिहारी जिंदल के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जयप्रकाश ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है। नायब सैनी सरकार को यह पता नहीं कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के कितने पद खाली हैं। प्रदेश सरकार केवल ग्रुप डी में भर्ती कर झूठी वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह क्लास वन से लेकर क्लास 4 तक के पदों पर समान रूप से भर्ती करे। जितने पद जिस श्रेणी में खाली हैं, वह भरे जाएं ताकि प्रदेश के युवाओं को पक्की नौकरी मिल सकें। हरियाणा सरकार कौशल विकास निगम में भर्ती के नाम पर युवाओं से धोखा कर रही है। यह सरकारी ठेके के अलावा और कुछ नहीं है। युवाओं का भविष्य इससे बर्बाद हो रहा है।बिजली के बढ़े हुए रेट पर सरकार को लिया आड़े हाथोंसांसद जयप्रकाश ने बिजली की दरों में की गई वृद्धि के मुद्दे पर नायब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात कर रही है, और दूसरी तरफ बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों से पैसा वापस ले रही है। बिजली महंगी होने से गरीब से गरीब व्यक्ति पर भी मार पड़ेगी। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर जयप्रकाश ने कहा कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अपने न्यूनतम रेट पर है। केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर कंपनियों को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करने का रास्ता दे दिया है। इस समय लोगों को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी के रूप में राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र ऐसा नहीं होने देना चाहता।