मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं में इतिहास बदलने का सामर्थ्य : राजेश नागर

05:07 AM Jan 04, 2025 IST

पलवल, 3 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा शक्ति है, जो देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है। नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को पलवल के दूधौला स्थित विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शिरकत की।
नागर ने कहा कि युवा हमारे देश के दिल की धड़कन हैं और देश के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पहली बार पलवल में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी प्रतिभागी अपने जिले में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 11-12 जनवरी को युवा दिवस पर राष्ट्रय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भारत मंडप नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर विधाएं, लोक नृत्य, कहानी लेखन, पेंटिंग एवं कविता लेखन सहित लोक गायन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

Advertisement

....
पलवल में राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करते मंत्री राजेश नागर। साथ हैं मंत्री गौरव गौतम। -हप्र

Advertisement
Advertisement