मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं ने जिलाध्यक्ष और विधानसभा संयोजक के समक्ष रखीं क्षेत्र की समस्याएं

06:00 AM May 11, 2025 IST
बहादुरगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि का सम्मान करते विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक व कार्तिक राठी। -निस

बहादुरगढ़, 10 मई (निस)

Advertisement

भाजपा युवा इकाई के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में हुई, इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि व विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक मुख्य तौर पर मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर उनका युवा कार्यकर्ता कार्तिक राठी समेत अन्य ने फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। बैठक में कार्तिक राठी ने जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि के समक्ष सड़क, पेजयल व सीवर से संबंधित समस्याओं को रखा है। विकास वाल्मीकि ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
विकास वाल्मीकि ने युवाओं की एक कमेटी का गठन करने पर जोर देते हुए कहा कि कभी भी कोई भी बहादुरगढ़ क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर दिनेश कौशिक से मिल सकता है और आज उन्हें इन्हीं समस्याओं के बारे में अवगत कराने के लिए यहां बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालात को देखते हुए युवाओं को अब वॉलंटियर के रूप में काम करना है। उन्होंने कहा कि हालात बेहद नाजुक है, ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि संगठित होकर काम करें। भविष्य में अगर स्थिति बिगड़ती है तो लोगों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाना, जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारा प्रमुख कार्य होना चाहिए। हमने जैसे कोरोना काल में वॉलंटियर के रूप में काम किया था, ठीक वैसे ही काम अब करना है। प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उनकी अच्छी तरह से पालना हो ऐसा हम सभी को ध्यान रखना है। विकास वाल्मीकि ने नम्बरदार कार्तिक शतीश को सभी समस्याओं को लिखित रूप में देने कहा, ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों तक उनकी समस्या को पहुंचाया जा सके। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति को देखते हुए हम सभी को एकजुट होकर वॉलंटियर के रूप में काम करना है। इसी को लेकर आज युवा कार्यकर्ताओं की इस बैठक का आयोजन किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news