युवाओं को सुनहरा अवसर देता है रोजगार मेला : कृष्णपाल
कृष्णपाल गुर्जर ने 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले दिन से ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा जो नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, ये युवा 2047 के भारत को विकसित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। देश का युवा आज अपने परिश्रम से दुनिया को दिखा रहा है और यह बता रहा है की भारत कितना सामर्थवान है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए भविष्य में रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्होंने नव नियुक्त लोगों को अपने कौशल को बढ़ाने और राष्ट्र को बेहतर सेवाएं देने के लिए आईजीओटी कर्मयोगी मंच का प्रभावी उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलक्खा, सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्त नवीन जैन उपस्थित रहे।