For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं को सुनहरा अवसर देता है रोजगार मेला : कृष्णपाल

05:00 AM Apr 27, 2025 IST
युवाओं को सुनहरा अवसर देता है रोजगार मेला   कृष्णपाल
फरीदाबाद में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर युवती को नियुक्ति पत्र देते हुए। साथ हैं, मेयर प्रवीण जोशी, विधायक धनेश अदलक्खा व सतीश फागना। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हप्र)रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, 15वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसी के तहत जिला फरीदाबाद में सेक्टर 29 स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी में आयोजित रोजगार मेले में भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी युवाओं को संबोधित किया।
Advertisement

कृष्णपाल गुर्जर ने 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले दिन से ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा जो नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, ये युवा 2047 के भारत को विकसित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। देश का युवा आज अपने परिश्रम से दुनिया को दिखा रहा है और यह बता रहा है की भारत कितना सामर्थवान है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए भविष्य में रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा और उन्होंने नव नियुक्त लोगों को अपने कौशल को बढ़ाने और राष्ट्र को बेहतर सेवाएं देने के लिए आईजीओटी कर्मयोगी मंच का प्रभावी उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलक्खा, सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्त नवीन जैन उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement