For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल जरूरी

09:19 AM Aug 15, 2024 IST
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल जरूरी
पलवल में बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विवि में विद्यार्थियों द्वारा बनाए ड्रोन का निरीक्षण करते सांसद नवीन जिंदल। इस अवसर पर मौजूद कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा। -हप्र

देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 14 अगस्त
कुरुक्षेत्र के सांसद एवं देश के प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिंदल ने बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू द्वारा बनाए उच्च शिक्षा में कौशल के मॉडल का अध्ययन किया और कौशल के उभरते आयामों पर विचार-विमर्श भी किया। लैब में आधुनिक मशीनों का सांसद नवीन जिंदल ने अवलोकन किया और मशीनों की दोहरी उपयोगिता सहित कई अहम सुझाव भी दिए। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल बहुत जरूरी है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. राज नेहरू के कौशल शिक्षा के मॉडल की सराहना की। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का अवलोकन भी किया और यहां विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनआईआरएफ में देश में दूसरा रैंक हासिल करने पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा को बधाई दी। इससे पूर्व विवि में बने हेलीपैड पर कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा और अकादमिक अधिष्ठाता प्रो आरएस राठौड़ ने सांसद का स्वागत किया।
ये थे उपस्थित
डीन प्रो़ आशीष श्रीवास्तव, प्रो़ सुरेश कुमार, प्रो़ ऊषा बत्रा, प्रो़ जॉय कुरियाकोजे, प्रो़ कुलवंत सिंह, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, संयुक्त निदेशक नीति अरोड़ा, डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ. सविता शर्मा, डॉ. पिंकी शर्मा, डॉ. संजय राठौर, डॉ. मनी कंवर सिंह, डॉ. विकास भदौरिया, प्राचार्य डॉ. जलबीर सिंह, डॉ. हरीश कुमार, एसडीओ धीरज कंबोज, प्रवीण आर्य, नीरज पाराशर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×