युवाओं का शोषण कर रही भाजपा सरकार : सुनैना चौटाला
फतेहाबाद, 29 मई (हप्र)
इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं और इनेलो को खड़ा करने में युवा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। इनेलो शासनकाल में पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने युवा वर्ग का विशेष ध्यान रखा था। युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई लेकिन आज की भाजपा सरकार युवाओं का जमकर शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के नाम पर युवाओं से नाममात्र वेतन पर काम लिया जा रहा है। युवाओं की हालत आज बंधुआ मजदूर जैसी हो गई है। सुनैना ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर युवाओं के लिए स्थाई रोजगार के द्वार खोले जाएंगे। उन्होंने अमन शर्मा की टीम की सराहना करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान किया।